आज कामकाज संभालेंगे नए चीफ जस्टिस
नई दिल्ली। देश के 51वें चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस संजीव खन्ना सोमवार, 11 नवंबर को कार्यभार संभालेंगे। वे चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की जगह लेंगे, जो नौ नवंबर को रिटायर हुए। जस्टिस संजीव खन्ना भारत के न्यायिक इतिहास में सर्वाधिक सम्मानित और महान न्यायमूर्तियों में से एक जस्टिस हंसराज खन्ना के भतीजे हैं। जस्टिस संजीव खन्ना के पिता देवराज खन्ना भी दिल्ली हाई कोर्ट के जज रहे हैं। जस्टिस संजीव खन्ना के चाचा जस्टिस हंसराज खन्ना ने इमरजेंसी के समय मौलिक अधिकारों को समाप्त करने का विरोध किया था और कहा था कि जीवन का अधिकार संविधान से...