संसद में नकदी मिलने पर हंगामा
नई दिल्ली। अडानी मसले पर विपक्ष के हंगामे के बीच मुश्किल से चल रहे संसद के शीतकालीन सत्र में नया विवाद शुरू हो गया है। राज्यसभा पांच सौ रुपए के नोटों का एक बंडल यानी 50 हजार रुपए मिले हैं, जिसे लेकर शुक्रवार को पूरे दिन हंगामा हुआ। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित सीट से नोटों की गड्डी मिली थी। भाजपा ने इसकी जांच कराने की मांग की है तो कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अडानी मसले से ध्यान भटकाने के लिए यह...