BPSC

  • पटना पुलिस का बयान खान सर गिरफ्तार नहीं, भड़काऊ पोस्ट पर कार्रवाई होगी

    पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को शिक्षक खान सर (Khan Sir) का समर्थन मिला है। शुक्रवार को खबर सामने आई थी कि बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उन्हें गर्दनीबाग थाने ले जाया गया। हालांकि, डीएसपी अनु कुमारी (Anu Kumari) ने कहा है कि कोचिंग संचालक खान सर स्वयं गर्दनीबाग थाने आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया। डीएसपी अनु...

  • बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन

    पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों ने पटना में बीपीएससी कार्यालय (BPSC Office) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने शहर में बेली रोड को भी जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया। बीपीएससी परीक्षा के लिए 'एक शिफ्ट, एक पेपर' की मांग को लेकर अभ्यर्थी बड़ी संख्या में एकत्र हुए हैं। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को पिछले वर्षों की तरह ही आयोजित करने की मांग कर रहे हैं, साथ ही परीक्षा प्रक्रिया को सामान्य बनाने की...