बेटी कावेरी के डेब्यू पर भावुक हुए शेखर कपूर
Shekhar Kapur : निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं। इस मौके पर कपूर भावुक नजर आए। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने बेटी के बड़े होने पर बेहद खूबसूरत बात कही। इंस्टाग्राम पर कावेरी की हालिया रिलीज फिल्म के एक क्लिप को शेयर करते हुए शेखर कपूर ने कैप्शन में अपने दिल की बात कही। उन्होंने लिखा, “वह (कावेरी) अभी कुछ समय पहले तक बच्ची ही थी। वो कब बड़ी हो गई पता ही नहीं चला। या फिर बतौर पिता मैं इसे...