गोगोई की पत्नी के मामले में मुकदमा दर्ज
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले दिनों कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी के पाकिस्तानी लिंक को लेकर बयान दिया और अब उस मामले में राज्य की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। असम पुलिस ने गौरव गोगोई की पत्नी के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन के आरोपों से जुड़े मामले में पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अली पाकिस्तान के योजना आयोग के स्थायी सलाहकार हैं। इससे पहले असम कैबिनेट ने 16 फरवरी को राज्य के पुलिस महानिदेशक को पाकिस्तानी अली तौकीर शेख पर एफआईआर दर्ज...