जूम्म-कश्मीर: आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर की फायरिंग
जम्मू। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में आतंकियों ने एक सेना के वाहन पर हमला करने की कोशिश की। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों के अनुसार, सोमवार सुबह अखनूर के बत्तल इलाके में आतंकियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया आतंकियों की घात लगाकर हमला करने की कोशिश नाकाम हो गई, जिसके बाद इलाके में घेराबंदी अभियान शुरू किया गया। अब सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी चल रही है। आतंकियों के सभी निकलने के रास्ते सील कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इलाके में और सैनिक भेजे गए...