Ambedkar row

  • आखिरी दिन भी अंबेडकर मसले पर विवाद

    नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान के मसले पर विवाद जारी रहा। भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला किया और कहा कि राहुल गांधी ने धक्का मार कर बुजुर्ग सांसद को गिरा दिया और उनको घायल कर दिया। भाजपा ने उनको निलंबित करने की मांग की है। दूसरी ओर विपक्ष ने कहा कि घायल होकर अस्पताल में भर्ती सांसद नाटक कर रहे हैं। कांग्रेस ने यह भी कहा कि सरकार डरी हुई है और वह ध्यान भटकाने के लिए तरह तरह के उपाय कर रही है। सत्र...

  • भाजपा का जवाब उसी के हथियार से

    कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां भाजपा से निपटने के लिए उसी के हथियार आजमा रही है। अब तक भाजपा इन्फॉर्मेशन, मिसइन्फॉर्मेशन और डिसइन्फॉर्मेशन कैंपेन के जरिए राहुल गांधी और दूसरे विपक्षी नेताओं का शिकार करती थी। याद करें कैसे आलू से सोना बनाने वाली बात का राहुल गांधी के खिलाफ इस्तेमाल हुआ। राहुल गांधी ने असल में कहा था कि ‘मोदीजी आएंगे तो कहेंगे कि इधर से आलू डालो उधर से सोना निकलेगा’। लेकिन इसका आधा हिस्सा काट दिया गया और प्रचारित किया गया कि राहुल गांधी आलू से सोना बनाने की बात कर रहे हैं। आजतक इसके लिए राहुल...

  • आसन पर कोतवाल को बैठा दें

    विपक्ष के सांसद आरोप लगाते हैं कि पीठासीन अधिकारी हेडमास्टर की तरह सदन की कार्यवाही का संचालन करते हैं। विपक्ष के सांसदों के भाषण के बीच सत्ता पक्ष के सदस्यों से ज्यादा पीठासीन अधिकारी टोकाटाकी करते हैं। इसके बावजूद 19 दिसंबर 2024 से पहले तक संसद और सांसदों के विवाद पीठासीन अधिकारी ही निपटाते थे। किसी भी मुद्दे पर लोकसभा स्पीकर या राज्यसभा के सभापति पक्ष और विपक्ष को बुला कर रास्ता निकालने की कोशिश करते थे। Parliament winter session ऐसी ही कोशिश के तहत शीतकालीन सत्र में संविधान पर चर्चा की सहमति बनी थी और दोनों सदनों में दो...