हवाईअड्डों पर रहेंगे साइबर अधिकारी
नई दिल्ली। भारतीय विमानन कंपनियों की उड़ानों को लगातार मिल रही धमकियों के बीच सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की साइबर विंग के अधिकारी तैनात किए गए हैं। ये अधिकारी रियल टाइम में धमकियों की जांच करेंगे और उनकी गंभीरता का आकलन करेंगे। इस बीच सोमवार को भी धमकियों का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को अलग अलग विमानन कंपनियों की 60 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। हालांकि बाद में सारी धमकियां फर्जी निकलीं। गौरतलब है कि पिछले 15 दिन से यह सिलसिला शुरू हुआ है और अभी तक...