मणिपुर में आफस्पा के खिलाफ रैली
इम्फाल। मणिपुर में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून यानी आफस्पा के खिलाफ मंगलवार को एक बड़ी रैली निकाली गई। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और मणिपुर के कई इलाकों में नए सिरे से आफस्पा लगाने के फैसले का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों न जिरीबाम में तीन बच्चों और तीन महिलाओं की हत्या के विरोध में भी नारेबाजी की। यह रैली पश्चिमी इम्फाल के थाउ मैदान से शुरू होकर पांच किलोमीटर दूर खुमान लैंपक स्टेडियम पहुंची। गौरतलब है कि मंगलवार, 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस भी है। इस मौके पर ऑल मणिपुर यूनाइटेड क्लब्स ऑर्गनाइजेशन, पोइरेई लीमारोल मीरा पैबी अपुनबा...