महाराष्ट्र: अबू आजमी ने किया ऐलान, एमवीए से अलग होगी समाजवादी पार्टी
मुंबई। समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का साथ छोड़ने का ऐलान किया। सपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी (Abu Azmi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "समाजवादी पार्टी को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है, लेकिन महा विकास अघाड़ी में रहते हुए शिवसेना यूबीटी की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज गवारा नहीं। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावों या सीट बंटवारे की प्रक्रिया के दौरान एमवीए में बिल्कुल भी समन्वय नहीं था। उन्होंने हमें कभी बैठकों या संयुक्त रैलियों के लिए नहीं बुलाया।...