जमानत के तुरंत बाद फिर गिरफ्तार हुए आप विधायक
नई दिल्ली। गैंगेस्टरों के साथ संबंध रखने और वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को जमानत मिलते ही दिल्ली पुलिस ने बुधवार को फिर गिरफ्तार कर लिया। उन्हें मकोका मामले में गिरफ्तार किया गया है। उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाल्यान को राउज एवेन्यू कोर्ट से दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के ऑफिस ले जाया गया है। इससे पहले बुधवार को ही उन्हें जबरन वसूली मामले में जमानत मिली थी। गौरतलब है कि 30 नवंबर को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नरेश बाल्यान को 2023 के जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार...