16 Death

  • पाकिस्तान में पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से 16 लोगों की मौत

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान (GB) क्षेत्र में एक पैसेंजर कोच (Passenger Coach) के नदी में गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। क्षेत्र के प्रवक्ता फ़ैज़ उल्लाह फराक ने बताया कि मंगलवार को डायमर जिले के थालिची इलाके में 26 लोगों को ले जा रही एक पैसेंजर कोच नदी में गिर गया। प्रवक्ता के अनुसार, स्थानीय लोग और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने दो लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की। प्रवक्ता ने बताया बचाव दल ने 16 शवों और दो...