Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एशियाई खेलों के तैयारियों की समीक्षा बैठक आज

Asian Games :- केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज मिशन ओलिम्पिक सेल- एमओसी की बैठक के दौरान आगामी एशियाई खेलों के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। दो दिन की यह बैठक आज और कल दिल्ली की डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में होगी।

इस बैठक में भारतीय ओलिम्पिक संघ के संयुक्त सचिव कल्याण चौबे, एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला और एमओसी में शामिल गगन नारंग, अंजू बॉबी जॉर्ज, वीरेन रासक्विन्हा, तृप्ति मुर्गुंडे, मोनालिशा मेहता, भाइचुंग भूटिया सहित कई प्रमुख खिलाड़ी भाग लेंगे। बैठक में युवा कार्य और खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और टारगेट ओलिम्पिक पोडियम स्कीम के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। एशियाई खेल 23 सितंबर से आठ अक्तुबर तक चीन के हांगझौउ में होंगे।

 

Exit mobile version