Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चोट के कारण श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

मुंबई। भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज (One Day Series) से बाहर हो गए हैं। वह आगे के आकलन और प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे। बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान में कहा कि अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है। भारत को पहला वनडे 18 जनवरी को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेट कीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक। (आईएएनएस)

Exit mobile version