kho kho world cup 2025 : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को 2025 में भारत में होने वाले खो-खो वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस महत्वपूर्ण घोषणा की है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुंधांशु मित्तल और महासचिव एमएस त्यागी समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग मौजूद थे।
सलमान खान इस मौके पर उत्साहित नजर आए और कहा, “भारत में पहली बार होने जा रहे खो-खो वर्ल्ड कप से जुड़ने पर मुझे खुशी हो रही है।
यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि भारत की मिट्टी, आत्मा और ताकत को एक श्रद्धांजलि है। हम सभी ने कभी न कभी खो-खो खेला है, और मैं भी इसका हिस्सा रहा हूं।”
also read: बॉलीवुड की इस मूवी में है 30 से ज्यादा लिपलॉक्स, तोड़े सारे रिकॉर्ड
13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में(kho kho world cup 2025)
सलमान खान ने खो-खो वर्ल्ड कप के आयोजन पर खुशी जताते हुए कहा यह खेल हमेशा ग्लोबल स्तर पर आकर्षण का केंद्र रहा है और अब हम इसे एक साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर मनाने जा रहे हैं।
इस टूर्नामेंट का आयोजन 13 से 19 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली में होगा। इसमें 24 देश भाग लेंगे, और भारत में यह खो-खो वर्ल्ड कप एक ऐतिहासिक आयोजन बन जाएगा।
सुधांशु मित्तल ने सलमान खान के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर कहा हम सलमान खान के शुक्रगुजार है कि उन्होंने बिजी शेड्यूल में से हमारे मिट्टी के खेल के लिए समय निकाला.
स्पोर्ट्स के लिए उनका जुनून काफी प्रेरणादायक है. और हमें भरोसा कि वो आने वाले वर्ल्ड कप पर पूरे देश का ध्यान आकर्षित करेंगे.
हमने विश्व कप उद्घाटन संस्करण को भव्य बनाने में किसी भी तरह की कोई भी कसर नहीं छोड़ी है.”