Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आईपीएल 2023: रजत पाटीदार एड़ी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को मंगलवार को एक बड़ा झटका उस समय लगा जब रजत पाटीदार (Rajat Patidar) एड़ी की चोट (Injury) के कारण आईपीएल 2023 (IPL-2023) से बाहर हो गए। रजत ने बेंगलुरु के पहले मैच में हिस्सा नहीं लिया था। आरसीबी को उम्मीद थी कि 29 वर्षीय बल्लेबाज इस सत्र में किसी समय खेलने के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन अब वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी (Franchisee) ने फिलहाल उनकी जगह किसी खिलाड़ी को घोषित नहीं करने का फैसला किया है। अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई और महिपाल लोमरोर कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो टीम में उनकी जगह ले सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- http://राजस्थान के सीएम गहलोत, पूर्व सीएम राजे कोरोना पॉजिटिव

बेंगलुरु ने एक बयान में कहा, रजत पाटीदार आईपीएल 2023 में अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे। आरसीबी रजत पाटीदार के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है और इस प्रक्रिया के दौरान उनका समर्थन करती रहेगी। उल्लेखनीय है कि पाटीदार को पिछले वर्ष मेगा नीलामी (Mega Auction) में नहीं खरीदा गया था और वह विकेटकीपर लवनीत सिसोदिया (Lavneet Sisodia) को चोट लगने के बाद सत्र के मध्य में टीम में आये थे। वह 152.75 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाकर फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद बेंगलुरु (Bangalore) के तीसरे शीर्ष स्कोरर रहे थे। आरसीबी छह अप्रैल को अपने अगले मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से भिड़ेगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version