Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

स्टेडियम के बाहर उद्घाटन समारोह

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई की शाम को और भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे से उद्घाटन समारोह शुरू हुआ। ओलंपिक के इतिहास में पहली बार स्टेडियम से बाहर निकलकर नदी और सड़कों पर परेड ऑफ नेशंस और प्रोग्राम होंगे। सीन नदी से शुरू होकर छग किलोमीटर लंबी परेड ट्रोकेडारो गार्डन तक चलेगी। इसमें दुनिया भर देशों से आए साढ़े 10 हजार एथलीट्स हिस्सा लेंगे। समारोह में 120 से ज्यादा देशों के नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए हैं। परेड खत्म होने के बाद कुछ देर फ्रांस की संस्कृति दिखाने वाले डांस और गाने के प्रोग्राम होने हैं। समारोह करीब दो घंटे तक चलेगी। फ्रांस ने 2024 ओलंपिक का नारा ‘गेम्स वाइड ओपन’ रखा है।

पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह परेड में भारत का दल 84 नंबर पर दिखाई देगा। गौरतलब है कि फ्रांस ने 34वें ओलंपिक गेम्स की शानदार तैयारी की है। 129 साल के ओलंपिक इतिहास में पहली बार उद्घाटन समारोह स्टेडियम के अंदर नहीं, बाहर हो रहा है। यह समारोह पेरिस की सीन नदी से शुरू हुआ है। सीन नदी पर नावों के सहारे 206 देश और एसोसिएशन के साढ़े 10 एथलीट्स परेड में हिस्सा ले रहे हैं। इसे देखने के लिए रिकॉर्ड संख्या में दर्शक पहुंचे हैं।

Exit mobile version