Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रदर्शनी मैच में अल्काराज ने जोकोविच को हराया

Carlos Alcaraz :- स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने बुधवार को एक प्रदर्शनी मैच में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को 4-6, 6-4, 6-4 से हराया। कार्लोस अल्काराज ने किंगडम एरेना में खेले गए इस मुकाबले में दमदार शुरुआत की। शुरुआती गेम में युवा स्पैनियार्ड ने तेजी से स्कोर हासिल किया लेकिन सर्बियाई खिलाड़ी ने कुछ शानदार रिटर्न के साथ वापसी करते हुए 3-2 की बढ़त हासिल की और पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में अल्काराज ने जोरदार वापसी की और जोकोविच की सर्विस तोड़कर 2-0 की बढ़त बना ली। फिर, जोकोविच ने वापसी करते हुए स्कोर को 2-3 कर दिया। हालांकि, अल्काराज ने दूसरा सेट 6-4 से जीतकर कुल स्कोर को 1-1 से बराबर किया।

निर्णायक सेट की शुरुआत जोकोविच ने अल्काराज के खिलाफ शानदार ढंग से की। स्कोर करीब रहने के कारण मैच रोमांचक रहा, लेकिन जोकोविच की एक गलती के बाद अल्काराज ने बढ़त बना ली। इसके बाद अल्काराज़ ने मामूली अंतर से अपनी सर्विस बरकरार रखी। छठे गेम में जोकोविच ने वापसी की और स्कोर 3-3 से बराबर पर आ गया, लेकिन अंत में अल्काराज़ ने 6-4 से यह सेट और मैच अपने नाम किया। सऊदी की राजधानी में होने वाला मैच रियाद सीज़न का हिस्सा है। जो कला, संस्कृति और खेल का एक वार्षिक उत्सव है। जिसमें फरवरी की शुरुआत में आगामी रियाद सीजन कप फुटबॉल टूर्नामेंट भी शामिल है। (आईएएनएस)

Exit mobile version