Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 के लिए क्लार्कसन की जगह यंग न्यूजीलैंड टीम में शामिल

Will Young :- कंधे की चोट के कारण बाहर होने के बाद जोश क्लार्कसन अब पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम में शामिल नहीं होंगे। एनजेडसी ने एक बयान में कहा कि सुपर स्मैश में सेंट्रल स्टैग्स के लिए खेलते हुए क्लार्कसन को लगी चोट के कारण विल यंग अब डुनेडिन यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो ओवल में होने वाले मैच की तैयारी के लिए टीम में शामिल होंगे।

क्लार्कसन तीसरे मैच के लिए कप्तान केन विलियमसन की जगह टीम में शामिल होने वाले थे जो घुटने में चोट के बाद नहीं खेल सकेंगे। यंग हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में रविवार को होने वाले सीरीज के दूसरे मैच के बाद टीम में शामिल होंगे। टीमें सोमवार को हैमिल्टन से डुनेडिन जाएँगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version