Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

खेलों के महाकुंभ का आगाज आज से, paris olympics की शुरूआत करेगी दीपिका कुमारी

paris olympics

paris olympics 2024: भारत के खेलों के महाकुंभ paris olympics का आगाज से गुरुवार 25 जुलाई से होने जा रहा है. भारतीय टीम पेरिस ओलिंपिक 2024 में तीरंदाजी से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. पेरिस ओलिंपिक लेस इनवैलिड्स गार्डन में होने जा रहे है. पेरिस ओलिंपिक 2024 के क्वालिफिकेशन राउंड में सभी 6 तीरंदाज हिस्सा लेंगे. paris olympics 2024 में दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय भी भाग ले रहे है. दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय इस बार अपना चौथा ओलिंपिक खेलेंगे. आपको बता दें कि भारत अपने अभियान का आगाज तीरंदाजी से करेगा और तीरंदाजी को ओलिंपिक में 1988 में शामिल किया गया था. 1988 से भारतीय तीरंदाज लगभग हर ओलिंपिक खेल में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन अभी तक पोडियम तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं.

ओलिंपिक में भारत का पहला दिन
Event: आर्चरी इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड
Team: 1. भारतीय तीरंदाजी(women’s)
Timing- दोपहर 1:00 बजे से।

2. भारतीय तीरंदाजी मेंस(men’s)
Event Timing- शाम 5:45 बजे से।

तरुणदीप और दीपिका का चौथा ओलंपिक

दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय इस बार अपना चौथा ओलिंपिक खेल रहे है. उनकी अगुआई में टीम को पसंदीदा ड्रॉ हासिल करने के लिए क्वालिफिकेशन में कम से कम शीर्ष 10 में जगह बनानी होगी. प्रत्येक तीरंदाज 72 तीर चलाएगा और क्वालिफिकेशन दौर में भाग ले रहे 53 देश के 128 खिलाड़ियों के स्कोर के आधार पर रविवार से शुरू होने वाली मेन नॉकआउट प्रतियोगिता के लिए वरीयता तय की जाएगी. भारतीय टीम के लिए ये क्वालिफिकेशन दौर महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि भारतीय टीम अक्सर निचली वरीयता हासिल करती रही है, जिससे नॉकआउट चरण में उन्हें दक्षिण कोरिया जैसी मजबूत टीम का सामना करना पड़ता है. महिला वर्ग में दीपिका ने मां बनने के 16 महीने के अंदर शंघाई में वर्ल्ड कप के पहले स्टेज में सिल्वर मेडल जीत शानदार वापसी की थी.

भारत को पुरुष टीम से काफी उम्मीद

भारत को तीरंदाजी में पुरुष टीम से काफी उम्मीद है जिसने इस साल शंघाई में विश्व कप के फाइनल में कोरिया को हराकर इतिहास रचा था. भारतीय टीम में तरुणदीप राय और पिछले ओलिंपिक में भाग लेने वाले प्रवीण जाधव के रूप में अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं जबकि युवा खिलाड़ी धीरज बोम्मादेवरा ने एक महीने पहले ही अंताल्या वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. पेरिस ओलिंपिक में मेंस टीम का फाइनल सोमवार को और इंडिविजुअल एलिमिनेशन मंगलवार को शुरू होगा. सप्ताह के अंत में महिला और इंडिविजुअल फाइनल होंगे.

alsop read: hot weather: मानसून में जुलाई का यह दिन 84 सालों में सबसे गर्म, सारे रिकॉर्ड टूटे…

Exit mobile version