Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बुमराह क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए

jasprit bumrah

jasprit bumrah: भारतीय तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह ने वह मुकाम हासिल किया है, जो आज तक भारत के किसी तेज गेंदबाज ने नहीं हासिल किया था।

वे ‘आईसीसी मेल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुने गए हैं। सोमवार, 27 जनवरी को उनको साल 2024 के लिए बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना गया था और एक दिन बाद मंगलवार, 28 जनवरी को उनको ‘आईसीसी मेल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया।

भारत के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।(jasprit bumrah)

also read:MS धोनी ने Champions Trophy 2025 के Promo में मचाया धमाल, दिखाया कूल अंदाज 

इतना ही नहीं उन्होंने देश को दूसरी बार टी20 चैंपियन बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके लिए उन्हें ‘आईसीसी मेल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड’ से नवाजा गया है।

प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार यानी ‘आईसीसी मेल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड के लिए बुमराह की टक्कर ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ साथ इंग्लिश दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक के साथ थी।(jasprit bumrah)

भारत की तरफ से अब तक कुल पांच खिलाड़ियों ने सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार मिला है यानी पांच खिलाड़ी ‘आईसीसी मेल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं’।

यह सम्मान हासिल करने वाले भारतीयों में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली का नाम था। अब इसमें जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल हो गया है।(jasprit bumrah)

Exit mobile version