IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए अपने स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को रिटेन तो किया है, लेकिन दुखद बात यह है कि पंड्या अपनी टीम की तरफ से पहले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
आप सोच रहे होंगे कि आईपीएल 2025 का सीजन तो शुरू भी नहीं हुआ, फिर हार्दिक के न खेलने की खबर कहां से आ गई?
हालांकि अभी ऑक्शन का वक्त है और आईपीएल के एक्शन की शुरुआत दूर है, लेकिन हार्दिक पंड्या पर एक बैन लगा हुआ है, जिसके कारण वह IPL 2025 के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।
बैन की वजह से पंड्या को इस मैच से बाहर रखा गया है, और इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।
also read: वंदे भारत एक्सप्रेस से जन्नत का नजारा, मिलेगा नया साल का तोहफा
हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट को लेकर बैन
हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट को लेकर बैन लगाया गया है। यह कार्रवाई IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के अंतिम मैच, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान हुई।
इस मैच में हार्दिक पंड्या की टीम स्लो ओवर रेट का शिकार हुई, जिससे उन्हें उस सीजन में तीसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी ठहराया गया। इस कारण हार्दिक को 30 लाख रुपये का जुर्माना और 1 मैच का बैन झेलना पड़ा है। (IPL 2025)
तीसरी बार स्लो ओवर रेट पर कप्तान बैन
आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार, अगर किसी टीम का स्लो ओवर रेट होता है, तो कप्तान पर पहले बार में 12 लाख रुपये का जुर्माना लगता है।
अगर दूसरी बार स्लो ओवर रेट होता है, तो जुर्माना बढ़कर 24 लाख रुपये हो जाता है। लेकिन, तीसरी बार स्लो ओवर रेट के मामले में कप्तान पर एक मैच का बैन भी लगा दिया जाता है, जैसा कि हार्दिक पंड्या के साथ हुआ। यह नियम टीम के प्रदर्शन को सुधारने के लिए निर्धारित किया गया है।
हार्दिक की जगह कप्तान कौन
अब सवाल है कि हार्दिक नहीं होंगे पहले मैच में तो मुंबई इंडियंस की कप्तानी कौन करेगा? रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी इसके दावेदार हैं. लेकिन, रेस में सूर्यकुमार यादव शायद टीम मैनेजमेंट की नजर में सबसे आगे होंगे.
मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए हार्दिक पंड्या समेत 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के भी नाम है.
मुंबई ने बुमराह को 18 करोड़ में रिटेन किया. सूर्या को 16.35 करोड़, रोहित को 16.30 करोड़ में और तिलक वर्मा को 8 करोड़ में.