Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

न्यूजीलैंड से घर में 36 साल बाद हारा भारत

बेंगलुरू। भारतीय बल्लेबाजों के पहली पारी में खराब प्रदर्शन की वजह से भारत अपने घर में न्यूजीलैंड से 36 साल बाद टेस्ट मैच हार गया। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बहुत शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह मैच बचाने के लिए पर्याप्त नहीं साबित हुआ। न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट मैच में बेंगलुरू में भारत को आठ विकेट से हरा दिया। इससे पहले भारत अपने घर में न्यूजीलैंड से आखिरी बार 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में हारा था।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे रविवार को मैच के आखिरी दिन मेहमान टीम ने दो विकेट खोकर हासिल किया। विल यंग 45 और रचिन रवींद्र 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 402 और भारत ने सिर्फ 46 रन बनाए थे। यह भारत ही नहीं किसी भी एशियाई टीम का टेस्ट पारी में सबसे कम स्कोर है।

इस हार के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की शृंखला में 0-1 से पिछड़ गई है। टेस्ट क्रिकेट के विश्व कप में भी भारत की संभावनाओं पर इसका असर होगा। शृंखला का दूसरा मुकाबला पुणे में 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि पहले  टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सके और 46 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। सभी विकेट तेज गेंदबाजों को मिले। टीम के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।

बहरहाल, पहले मैच में हारने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम में बदलाव हुआ है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने रविवार को यह जानकारी दी। सुंदर दूसरे टेस्ट से पहले पुणे में टीम से जुड़ेंगे। अगले दो मैचों के लिए टीम इस प्रकार होगी, रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर।

Exit mobile version