Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

IND vs ENG: पहले मैच में डेब्यू कर सकता है IPL का ये स्टार खिलाड़ी, जानें संभावित प्लेइंग XI

Indian players

IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इस मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है। आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद हर्षित ने राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई। हर्षितने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल खिताब जीता था। हर्षित ने नेट्स में शमी और अर्शदीप के साथ जमकर अभ्यास किया है। (IND vs ENG)

हर्षित राणा (Harshit Rana) IPL 2024 में अपनी शानदार गेंदबाजी के बाद सुर्खियों में आए, जिसके बाद उनकी नेशनल टीम में जल्द ही एंट्री हो गई। इस युवा तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब भी जीता था, जहां फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर दस साल बाद खिताब अपने नाम किया था।

हर्षित को डेब्यू के लिए करना पड़ा इंतजार

राणा को इसके बाद जल्द ही नेशनल टीम में शामिल कर लिया गया, लेकिन उन्हें अपने डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ा। आपको बता दें कि हर्षित का डेब्यू आखिरकार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में हुआ, जो पर्थ में खेला गया था। भारत ने इस मैच में जीत हासिल की थी। उन्होंने अब तक उन्होंने देश के लिए दो टेस्ट खेले हैं और अब वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी खेलने के लिए तैयार हैं।

Harshit Rana को मिल सकता है मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत सिटी ऑफ जॉय में होगी। पिछले 2 दिनों से चल रहे ट्रेनिंग कैंप से पता चलता है कि हर्षित के डेब्यू की संभावना है। युवा तेज गेंदबाज टीम के सबसे मेहनती खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने रविवार और सोमवार को लगातार प्रैक्टिस की और नेट्स पर खूब पसीना बहाया। उन्होंने शमी और अर्शदीप के साथ मिलकर भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ लगातार गेंदबाजी की।

read more: BCCI का नया फरमान!13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली वापसी

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा , तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित पटेल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

read more: champions trophy 2025: रोहित, विराट और जडेजा का तिकड़ी तांडव, रचेंगे नया इतिहास!

Exit mobile version