Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

IND vs AUS: सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जलवा, 185 रनों पर सिमटी टीम इंडिया

IND vs AUS 5th Test

IND vs AUS 5th Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। आज मैच का पहला दिन है। बता दें कि इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। (IND vs AUS 5th Test)

185 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया

टीम इंडिया की पहली पारी 185 रन पर ढेर हो गई। आखिरी विकेट के रूप में जसप्रीत बुमराह आउट हुए जिन्हें 22 के स्कोर पर कमिंस ने स्टार्क के हाथों कैच कराया। मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 4 जबकि कमिंस ने 2 और स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले गए। विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक, सभी रनों के लिए तरसते रहे। विराट कोहली फिर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित शर्मा की जगह खेलने उतरे शुभमन गिल भी सस्ते में विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए। पंत ने जरूरत विकेट पर टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी 40 रन बनाकर आउट हो गए।

read more: IND vs AUS: टीम इंडिया की हालत खराब, बोलैंड ने लगातार 2 गेंद में झटके 2 विकेट

रोहित ने खुद को इस मैच से बाहर रखा है। भारत ने इस मैच में दो बदलाव करते हुए रोहित की जगह शुभमन गिल जबकि आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर को खिलाया है। कंगारू टीम इस सीरीज में फिलहाल 2-1 की बढ़त ले रखी है।

read more: रोहित शर्मा अब टीम इंडिया के लिए कभी नहीं खेलेंगे! क्रिकेट को अलविदा?

Exit mobile version