Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रोबिन उथप्पा ने 46 गेंदों पर ठोके 79 रन

दुबई। पूर्व भारतीय ओपनर रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने डीपी वल्र्ड आईएल टी20 (DP World IL T20) में सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) के खिलाफ 46 गेंदों पर 79 रन की शानदार पारी खेली और इसके साथ ही वह ग्रीन बेल्ट (Green Belt) पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उथप्पा प्रतियोगिता में अब तक 122 रन बनाकर रन चार्ट में शीर्ष पर चल रहे हैं।

डीपी वल्र्ड आईएल टी20 ट्रॉफी (DP World IL T20 Trophy) जीतने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम के मालिक को प्रतिष्ठित ब्लैक बेल्ट (Black Belt) दी जायेगी। लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को रेड बेल्ट (Red Belt) दी जायेगी। लीग में हिस्सा ले रहे यूएई के 24 खिलाड़ी ब्ल्यू बेल्ट (Blue Belt) के लिए जूझेंगे जो सत्र की समाप्ति पर यूएई के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दी जायेगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version