Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Delhi Capitals की फ्रेंचाइजी ने चुना नया कप्तान, इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

Dubai Capitals

International League T20: दुबई में होने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 का आगाज 11 जनवरी से होगा। इस तीसरे सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी की टीम Dubai Capitals ने टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे के धाकड़ ऑलराउंडर को इंटरनेशनल लीग टी20 के नए सीजन के लिए Dubai Capitals का कप्तान बनाया गया है।

सिकंदर रजा को मिली कप्तानी

Dubai Capitals ने इंटरनेशनल लीग टी20 के नए सीजन के लिए जिम्बाब्वे के धाकड़ ऑलराउंडर को नया कप्तान बनाया गया है। सिकंदर रजा जिम्बाब्वे टी20 टीम के कप्तान भी हैं। साल 2024 रजा के लिए काफी शानदार भी रहा। जिसके बाद सिकंदर रजा को आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामांकित किया गया है।

पिछले सीजन में दुबई कैपिटल्स के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर थे। वॉर्नर की कप्तानी में पिछले सीजन Dubai Capitals की टीम फाइनल तक भी पहुंची थी, हालांकि वॉर्नर टीम को खिताब नहीं दिला सके थे। ऐसे में अब नए कप्तान सिकंदर रजा के ऊपर टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होने वाली है।

read more: चैंपियंस ट्रॉफी से वर्ल्ड कप तक, जानें Team India का कब और कहां होगा बड़ा मुकाबला

पिछले 2 सीजन से हैं टीम का हिस्सा

बता दें कि सिकंदर रजा पिछले दो सीजन से इंटरनेशनल लीग टी20 में दुबई कैपिटल्स टीम का हिस्सा भी रहे हैं। उनका प्रदर्शन भी इस टूर्नामेंट में काफी कमाल का रहा है। अभी तक खेले गए 21 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए सिकंदर रजा ने 522 रन बनाए हैं, इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 16 विकेट भी चटकाए हैं। उनका ये शानदार प्रदर्शन देखते हुए फ्रेंचाइजी ने रजा को Dubai Capitals का कप्तान चुना है, इसके अलावा रजा को कप्तानी का भी काफी अनुभव है, जो टीम के काफी काम आने वाला है।

read more: रोहित होंगे बाहर, गंभीर की छुट्टी तय? BCCI कर रही बस इस चीज का इंजार

Exit mobile version