Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चोटिल उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया हुए केकेआर में शामिल

Maharashtra, Apr 19 (ANI): Chetan Sakariya of Rajasthan Royals celebrates the dismissal of MS Dhoni of Chennai Super Kings during the match between the Chennai Super Kings and the Rajasthan Royals at the Wankhede Stadium in Mumbai on Monday. (ANI Photo/IPL)

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने चोटिल तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ चेतन सकारिया को आईपीएल 2025 के लिए अपने दल में शामिल किया है।

मलिक ने आखिरी बार आईपीएल 2024 में कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेला था, तब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ़ से सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था। वहीं सकारिया भी चोट से वापस आ रहे हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में सौराष्ट्र के लिए कोई रणजी ट्रॉफी मैच खेला था।

Also Read : एंड्रीवा ने सबालेंका को हराकर इंडियन वेल्स का महिला एकल खिताब जीता

मलिक हालिया समय में लगातार चोटिल रहे हैं, जिसके कारण वह 2024-25 का पूरा घरेलू सीजन नहीं खेल पाए। उन्होंने अब तक आठ टी20 में 10.48 की इकॉनमी से रन देते हुए 11 विकेट लिए हैं। वहीं सकारिया ने भी भारत के लिए दो टी20 खेला है, जिसमें उनके नाम 9.27 की इकॉनमी से रन देते हुए एक विकेट है।

केकेआर गत विजेता है और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन का पहला मैच खेलना है।

Exit mobile version