Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Champions Trophy 2025: अगर फाइनल में बारिश हुई तो कैसे निकलेगा नतीजा? जानें खास नियम

champions trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है अभी आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान तो नहीं हुआ, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी से शुरू हो रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए यूएई को चुना है। इसके साथ ही एक और अहम जानकारी सामने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाल ही में ईसीबी के चेयरमैन के साथ मीटिंग की थी। इसके बाद यूएई के नाम पर मुहर लगी। अब भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच आयोजित हो सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकती है।

फाइनल के दिन बारिश हुई तो कैसे निकलेगा नतीजा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जा सकता है। अगर फाइनल के दिन बारिश हुई तो इसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। 9 मार्च को बारिश हुई तो मुकाबला 10 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मैच को लेकर और भी नियम हैं। अगर रिजर्व डे पर भी बारिश हुई तो ओवरों को कम करके मैच आयोजित हो सकता है।

सेमीफाइनल के लिए भी है रिजर्व डे

टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल तक पहुंचती है तो यह यूएई में हो सकता है। वहीं फाइनल मैच के लिए भी यही नियम लागू होगा। अगर दूसरे सेमीफाइनल में बारिश होगी तो इसके लिए भी रिजर्व डे रखा गया है। लेकिन पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

read more: Champions Trophy 2025: 19 दिनों का क्रिकेट महासंग्राम,कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला?

आपको बता दें कि आईसीसी ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी नहीं किया है। लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है। हालांकि विकल्प के तौर शारजाह और अबु धाबी भी हैं।

read more: PV Sindhu Wedding: शादी के बंधन में बंधी PV Sindhu, पहना ये खास लिबास, सामने आई तस्वीर…

Exit mobile version