Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मेलबर्न टेस्ट के बाद बड़ा फैसला, जसप्रीत बुमराह बने भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान!

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है।

इस बीच, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बुमराह ने सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी।

अब सिडनी टेस्ट से पहले बुमराह को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, यह कप्तानी भारतीय टेस्ट टीम की नहीं, बल्कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई 2025 की “बेस्ट टेस्ट टीम” की है।

also read: सोशल मीडिया को लेकर Dhoni ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर मैं अच्छा क्रिकेट खेलता तो…

बुमराह बने बेस्ट टेस्ट टीम के कप्तान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मीडिया वेबसाइट क्रिकेट.कॉम.एयू ने 31 दिसंबर को साल 2025 की बेस्ट टेस्ट टीम का ऐलान किया।

इस टीम में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया, लेकिन सबको चौंकाते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को न सिर्फ कप्तानी से हटाया गया, बल्कि टीम में भी जगह नहीं दी गई। उनकी जगह भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया।

बुमराह ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है और यह उपलब्धि उनके प्रदर्शन का प्रमाण है। उन्होंने 2025 में अब तक सबसे ज्यादा 71 विकेट चटकाए हैं, जो किसी भी गेंदबाज के लिए सर्वोच्च है

। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह का जलवा रहा, जहां उन्होंने 4 मैचों में सबसे ज्यादा 30 विकेट लिए हैं।

इसके अलावा, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जिसमें बुमराह ने 9 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

इन खिलाड़ियों को भी किया शामिल(Jasprit Bumrah)

जहां तक टीम की बात है तो इसमें बुमराह के अलावा भारत की ओर से सिर्फ स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को जगह मिली है.(Jasprit Bumrah)

जायसवाल इस साल टेस्ट में जो रूट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. रूट भी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.

इनके अलावा इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट, न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र, इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक, श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी, न्यूजीलैंड के पेसर मैट हेनरी, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड और साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज इस प्लेइंग इलेवन में हैं.

Exit mobile version