Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरा टेस्‍ट खेलेंगे रिंकू सिंह

Rinku Singh :- बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की है। सेलेक्शन कमेटी ने बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह को भारत ‘ए’ टीम में शामिल किया है। भारत ‘ए’ टीम 24 जनवरी से अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय टेस्‍ट मैच खेलेेगी। रिंकू सिंह छोटे प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सुर्खियों में हैं। उन्होंने 44 मैच में 57.57 के औसत से एक शानदार प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड भी बनाया है। शनिवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शुरुआती मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

दूसरा चार दिवसीय टेस्ट 24 जनवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा। दूसरे मैच के लिए भारत ‘ए’ टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल, रिंकू सिंह। (आईएएनएस)

Exit mobile version