Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आईपीएल 2023 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब से शुरू होगा चौकें-छक्कों का घमासान

नई दिल्ली | IPL 2023 Schedule: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबर है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न (आईपीएल 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। जिसके मुताबिक, आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होगी और आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल का आखिरी लीग मैच 21 मई को खेला जाएगा। आपको ये भी बता दें कि, बीसीसीआई ने अभी तक केवल लगी मैचों की ही तारीखों का ऐलान किया है जबकि, प्लेऑफ मैचों की तारीखों का खुलासा नहीं किया है।

वीमेंस प्रीमियर लीग को देखते हुए बनाय गया आईपीएल का शेड्यूल
बीसीसीआई ने इससे पहले वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के शेड्यूल का भी ऐलान किया था। महिला प्रीमियर लीग के सीजन का पहला मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा और 26 मार्च को फाइनल होगा। इसके बाद ही आईपीएल की शुरूआत का शेड्यूल बनाया गया है।

इस साल खेले जाएंगे कुल 74 मैच
इस साल आईपीएल में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। पहले लीग राउंड में सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी ऐसे में लीग राउंड में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद शुरू होगा प्लेऑफ का घमासान जिसमें 4 मैच खेले जाएंगे। जिनको मिलाने के बाद इस टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

कहां होगा आईपीएल का आयोजन?
IPL 2023 Schedule: इस बार आईपीएल के सभी मैचों का आयोजन स्थल भारत ही रहेगा। यहां कुल 12 मैदानों पर आईपीएल के सभी मैच खेले जाएंगे। आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक, एक टीम अपने लीग स्टेज में सात मैच अपने घर पर और सात मैच विरोधी टीमों के मैदान पर खेलती दिखेंगी।

Exit mobile version