Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जोकोविच ने सिनर को हराकर जीता एटीपी फाइनल का खिताब

Novak Djokovic :- सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इटली के यानिक सिनर को सीधे सेटों में हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। इस के साथ दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी जोकोविच ने सत्र के आखिर की चैंपियनशिप में रोजर फेडरर के करियर के छह खिताबों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।जोकोविच ने एक घंटा 43 मिनट तक चले मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी सिनर को 6-3, 6-3 से से हराया। खिताब जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं कि मेरी जिंदगी का यह सर्वश्रेष्ठ सत्र रहा।

इस सप्ताह शानदार प्रदर्शन करने वाले स्थानीय खिलाड़ी यानिक के खिलाफ जीत दर्ज करके खिताब हासिल करना शानदार रहा। एटीपी फाइनल्स में करियर के सर्वाधिक खिताब (1970 से) नोवाक जोकोविच ने वर्ष 2008, 2012, 2013, 2014, 2015, 2022 और 2023 तक सात बार खिताब जीते है। वहीं रोजर फेडरर 2003, 2004, 2006, 2007, 2010 और 2011 ने छह बार खिताब जीता है। पीट सैम्प्रास 1991, 1994, 1996, 1997 और 1999 तक पांच बार यह खिताब जीता। (वार्ता)

Exit mobile version