Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मैच के बाद बुमराह का इंटरव्‍यू लेने पहुंची वाइफ संजना, पूछा डिनर…

Bumrah's interview

Image Credit: Instagram

भारत और पाकिस्‍तान मैच में जसप्रीत बुमराह का जादू जमकर चला। बुमराह ने मोहम्‍मद रिजवान को आउट कर टीम इंडिया की वापसी करवाई। मुकाबले के बाद बुमराह का इंटरव्‍यू लेने के लिए उनकी पत्‍नी संजना गणेशन पहुंची।

संजना गणेशन टी20 वर्ल्‍ड कप में आईसीसी डिजिटल प्‍लेटफॉर्म के लिए एंकरिंग कर रही हैं। पहले संजना ने जसप्रीत बुमराह का इंटरव्‍यू लिया, अंत में दोनों के बीच मजेदार प्‍यार भरे पल भी देखने का मिले।

इंटरव्‍यू खत्‍म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने संजना से कहा- आधे घंटे में फिर मिलते हैं. वहीं, संजना ने भी जवाब देते हुए पूछ लिया कि आज डिनर में क्‍या है? हालांकि संजना के सवाल पूछते ही इंटरव्‍यू वहीं खत्‍म हो गया। लेकिन दोनों की इस बातचीत की वजह से वीडियो सुर्खियों में आ गया।

भारत-पाकिस्‍तान मैच के बाद दोनों की बातचीत का वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया गया, जो इस वक्‍त काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। बुमराह ने अपने चार ओवरों में 15 बॉल डॉट फेंकी। इस दौरान उन्‍होंने 14 रन देकर तीन विकेट भी लिए। यह जसप्रीत बुमराह ही थे, जो धीरे-धीरे मुकाबले को पाकिस्‍तान की पहुंच से दूर ले गए।

यह भी पढ़ें :-

T20 World Cup में भारत ने रचा इतिहास, मैच में कई रिकॉर्ड्स

पाकिस्तान के खिलाफ टीम के प्रदर्शन से रोहित खुश

Exit mobile version