Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अफगानिस्तान ने की हद पार, ऑस्ट्रेलिया को किया बाहर

Image Credit: gbcode.rthk.hk

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया हैं। और अफगानिस्तान ने सुपर-8 की रोमांचक जंग में बांग्लादेश को मात दे दी हैं। साथ ही बांग्लादेश के बाहर होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों पर भी पानी फिर चुका हैं। और अफगानिस्तान ग्रुप-1 में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी। साथ ही मुकाबला अंत तक तराजू पर रखा हुआ नजर आ रहा था। और लेकिन अंत में अफगानिस्तान की टीम ने 8 रन से इस मैच में रोमांचक जीत दर्ज की। साथ ही इस मैच में अफगानिस्तान की टीम का भरपूर ड्रामा भी देखने को मिला। और जिसका अफगानी टीम को फायदा मिल गया।

इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। और टीम की बैटिंग नाजुक नजर आई। साथ ही गुरबाज ने एक छोर संभाले रखा और 43 रन की बहुमूल्य पारी खेली। साथ ही अंत में राशिद खान ने भी 3 छक्कों की बदौलत 19 रन बना दिए। और इन पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 116 रन का मामूली लक्ष्य रख दिया। साथ ही जवाबी कार्यवाही में बांग्लादेश ने भी शानदार अंदाज में टक्कर दी।

लिटन दास की बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश की टीम आगे निकलती नजर आ रही थी। और साथ ही मुकाबले पर बारिश का साया था। साथ ही बारिश को वरदान बनाने के लिए मैदान के बाहर से कोच जोनाथन ट्रॉट ने प्लेयर्स की तरफ मैच डिले करने का इशारा कर दिया। और जिसके बाद गुलबदिन ने सरेआम हैमिस्ट्रिंग की एक्टिग कर दी। साथ ही मैच में देरी हुई और फिर बारिश आ गई। साथ ही जिसके चलते डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक अफगानिस्तान 2 रन से आगे रही। और मैच के अंत में गुलबदिन की एक्टिंग काम आई।

यह भी पढ़ें :-

सेमीफाइनल में भारत, लेकिन मैच का टर्निंग प्वाइंट बुमराह

भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल, जानिए पूरा समीकरण

Exit mobile version