Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

17 साल के डी गुकेश ने जीता कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट

D Gukesh

टोरंटो। भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (D Gukesh) ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने टूर्नामेंट के अपने आखिरी मुकाबले में ​​​​​​​अमेरिका के हिकारू नाकामुरा के खिलाफ ड्रॉ खेला। गुकेश ने टूर्नामेंट में 14 में से 9 अंक हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया और विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) के बाद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए। इस जीत के बाद गुकेश विश्व शतरंज चैंपियनशिप मुकाबले में मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देंगे। वह अब विश्वनाथन आनंद के बाद क्लासिकल विश्व चैम्पियनशिप खिताब के लिए लड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं। D Gukesh

विश्व चैम्पियनशिप मैच में 14 गेम होते हैं। जो खिलाड़ी पहले 7.5 अंक या अधिक स्कोर करता है वह मैच जीत जाता है। यदि 14 गेम के बाद स्कोर बराबर होता है, तो विजेता का फैसला टाईब्रेक से किया जाता है। आनंद ने सबसे कम उम्र के कैंडिडेट्स चैंपियन (Candidates Champion) को बधाई देते हुए कहा सबसे युवा चैलेंजर बनने के लिए डी गुकेश (D Gukesh) को बधाई। आपने जो हासिल किया है उस पर बहुत गर्व है। मुझे निजी तौर पर बहुत गर्व है कि आपने कैसे खेला और कठिन परिस्थितियों को संभाला। इस पल का आनंद लें।

यह भी पढ़ें:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे सियाचिन का दौरा

लालू प्रसाद के परिवारवाद पर हमले को लेकर तेजस्वी का पलटवार

Exit mobile version