Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस अब केजरीवाल के साथ

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अरविंद केजरीवाल को फोन करने के बाद स्थितियां तेजी से बदल रही हैं। अब कांग्रेस पार्टी केजरीवाल के साथ है। अब तक भाजपा की तरह कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी को दुश्मन मान कर उस पर हमला कर रही है। कांग्रेस के नेता केजरीवाल को शराब घोटाले में शामिल मान रहे थे। एक दिन पहले तक कांग्रेस के बड़े नेता अजय माकन ने केजरीवाल पर हमला किया था और कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ वकील नेताओं से आग्रह किया था कि वे शराब घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री की पैरवी न करें। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने फीडबैक यूनिट मामले में उप राज्यपाल को चिट्ठी लिख कर केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की थी।

लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं। अब शराब नीति घोटाले में कांग्रेस पार्टी केजरीवाल का समर्थन कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि शराब नीति में कथित घोटाले का केस फर्जी है और विपक्ष को फंसाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की एक मिसाल है। माकन की आलोचना और वकीलों से उनकी अपील के बारे में गोहिल ने कहा कि यह माकन की निजी राय है। मतलब दिल्ली और पंजाब प्रदेश के नेता अगर दोनों राज्यों की आम आदमी पार्टी सरकार के ऊपर हमला करते हैं तो वह उनकी निजी राय मानी जाएगी। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व केजरीवाल के साथ है। लेकिन सवाल है कि क्या इस बारे में केजरीवाल से सहमति बन गई है? केजरीवाल ने लोकसभा की सदस्यता जाने के मामले में राहुल गांधी का समर्थन किया था। लेकिन आगे इस बात की गारंटी नहीं है कि वे राजनीतिक रूप से कांग्रेस के लिए मददगार होंगे।

Exit mobile version