Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तमिल सुपरस्टार विजय और पीके क्या करेंगे?

india election 2025

india election 2025 : तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी अन्ना डीएमके और भाजपा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तालमेल की बात शुरू होने के साथ ही यह सवाल उठने लगा है कि अब तमिल सुपरस्टार विजय का क्या होगा?

इसी के साथ यह भी सवाल है कि सुपरस्टार चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके क्या करेंगे? पीके ने तमिलनाडु में विजय को चुनाव लड़ाने का जिम्मा उठाया है। (india election 2025)

पिछले महीने महाशिवरात्रि के दिन विजय की पार्टी टीवीके के एक साल पूरे होने के मौके पर हुए कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि वे विजय की पार्टी को अगले साल के विधानसभा चुनाव में जीत दिलाएंगे।

सवाल है कि क्या तमिलनाडु डीएमके और अन्ना डीएमके को छोड़ कर किसी तीसरी पार्टी को बहुमत देने के लिए तैयार है? इस बात की संभावना बहुत कम है। (india election 2025)

also read: स्पीकर के लिए समय सीमा तय करेगी अदालत

तालमेल की तलाश या उपमुख्यमंत्री की भूमिका (india election 2025) 

तमिल फिल्मों के सुपर सितारे विजय की सारी उम्मीदें इस बात पर टिकी थीं कि विपक्षी पार्टी अन्ना डीएमके से उनका तालमेल हो जाएगा। हालांकि अन्ना डीएमके ने साफ किया था कि वह विजय को मुख्यमंत्री का दावेदार पेश करके चुनाव नहीं लड़ेगी।

फिर भी दोनों के बीच तालमेल होने और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का फैसला होने की बात चल रही थी। इस बीच अन्नाडीएमके के महासचिव ई पलानीसामी ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की और तालमेल की चर्चा शुरू हो गई। (india election 2025)

अगर विजय भी इस प्रस्तावित गठबंधन का हिस्सा बनते हैं तो उनको और कम सीटें मिलेंगी और तब पीके को उनका साथ छोड़ना पड़ेगा, कम से कम बिहार चुनाव तक। कई जानकार आंध्र प्रदेश के प्रयोग का हवाला दे रहे हैं।

उनका कहना है कि तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी और उनके भाई पवन कल्याण ने अकेले अपने को आजमा कर देख लिया। लेकिन बाद में टीडीपी और भाजपा के एलायंस में शामिल हुए तो पवन कल्याण उप मुख्यमंत्री बने। (india election 2025)

सो, तमिलनाडु में भी यह बात हो सकती है कि अन्नाडीएमके, भाजपा के एलायंस में विजय की पार्टी शामिल हो और जीतने पर विजय उप मुख्यमंत्री बनें। बाद में वे अपनी पार्टी का विस्तार करें।

Exit mobile version