Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस और तृणमूल नजदीक आ रहे

west bengal election

west bengal election: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पार्टी के नंबर दो नेता अभिषेक बनर्जी ने संकेत दिया था कि अगले साल के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी तालमेल का विकल्प खोले रखेगी।

तभी यह खबर आई थी कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में तालमेल हो सकता है। (west bengal election) अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दोनों पार्टियां नजदीक आ रही हैं। राजनीतिक मसले पर दोनों के बीच तालमेल बना है और दोनों के कार्यकर्ता एक लाइन पर काम कर रहे हैं।

हालांकि हो सकता है कि बीच में कुछ टकराव हो और कुछ मुद्दों पर दोनों अलग रुख अख्तियार करें लेकिन दोनों ने नीचे तक पार्टी काडर के बीच मैसेज बनवाना शुरू कर दिया है।

also read: कर्नाटक में छत्तीसगढ़ की कहानी

यह मामला ममता बनर्जी ने उठाया (west bengal election)

चुनाव आयोग के खिलाफ ममता बनर्जी के अभियान में इसका संकेत मिला है। ममता बनर्जी और उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया है और उसके नेता हर बूथ पर मतदाता सूची जांच रहे हैं।

कांग्रेस इस काम में तृणमूल का साथ दे रही है। (west bengal election) कांग्रेस ने भी डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र पर चुनाव आयोग को निशाना बनाया। यह मामला ममता बनर्जी ने ही उठाया था।

इसी तरह जादवपुर यूनिवर्सिटी में तृणमूल सरकार के मंत्री ब्रत्या बसु की गाड़ी पर हमले और छात्रों के ऊपर गाड़ी चलाने के मामले में भी दिख रहा है।

इस मसले पर लेफ्ट ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है और इस घटना की तुलना लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चलाने की घटना से किया है तो दूसरी ओर कांग्रेस खामोश है।

सीपीआई और सीपीएम के छात्र संगठन और अन्य संगठन बंगाल से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन कर रहे हैं (west bengal election) लेकिन कांग्रेस ने इस मामले से दूरी बना रखी है।

Exit mobile version