Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

विजय की पार्टी का अब क्या होगा?

विजय की पार्टी

तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अन्ना डीएमके से तालमेल का ऐलान कर दिया है। दोनों पार्टियां साथ मिल कर लड़ेंगी और पूर्व मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे। दूसरी ओर विजय की पार्टी ने के अन्नामलाई को हटा नागेंद्रन को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है।

नागेंद्रन पहले अन्ना डीएमके में ही रहे हैं। सो, डीएमके के नेतृत्व वाले सेकुलर प्रोगेसिव अलायंस के समाने एनडीए की चुनौती तैयार हो गई। एसपीए को एनडीए चुनौती देगा और एनडीए में भाजपा, अन्ना डीएमके और पीएमके शामिल होंगे। अब सवाल है कि विजय क्या करेंगे? तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय ने टीवीके नाम से पार्टी बनाई है।

Also Read: टॉपर बनना अब आसान! ये 3 एजुकेशन ऐप्स बना देंगे पढ़ाई के हीरो

पिछले कुछ दिनों से उनकी बातचीत अन्ना डीएमके से चल रही है। वार्ता इस पर अटकी थी कि टीवीके के नेता विजय को सीएम का चेहरा बनाने की मांग कर रहे थे, जो संभव नहीं था। इस बीच विजय ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को अपनी पार्टी की चुनाव रणनीति बनाने के लिए नियुक्त किया। वे दो बार तमिलनाडु गए और विजय की पार्टी को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया।

अब मुश्किल यह है कि दो बड़े गठबंधनों की आमने सामने की लड़ाई में विजय की पार्टी के लिए कोई स्पेस नहीं बच रहा है। अब तो यह सवाल भी उठने लगा है कि विजय कैप्टेन विजयकांत की पार्टी डीएमडीके जैसा प्रदर्शन भी कर पाएंगे या नहीं? गौरतलब है कि डीएमडीके ने पहले चुनाव में 27 सीटें जीती थीं। इस बार सुपरस्टार विजय के साथ साथ प्रशांत किशोर की प्रतिष्ठा भी दांव पर है।

Pic Credit: ANI

Exit mobile version