Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी, शाह को अन्नामलाई से उम्मीद

tamilnadu bjp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अब भी तमिलनाडु के अन्नामलाई से बड़ी उम्मीदें हैं। यह अलग बात है कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं जीत सके और राज्य में भाजपा का खाता भी नहीं खुला। इसके बावजूद उनके केंद्र में मंत्री बनने की जोर शोर से चर्चा चलती रही। अब भी कहा जा रहा है कि उनको राज्यसभा का सदस्य बनाया जा सकता है। इस बीच आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की शपथ के दौरान ऐसी घटना हुई, जिससे लगा कि मोदी और शाह उनको लेकर काफी संवेदनशील हैं। शपथ समारोह के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमित शाह पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को उंगली दिखा कर बात कर रहे हैं वे गुस्से में दिख रहे हैं। सौंदर्यराजन कुछ सफाई देने की कोशिश करते दिख रही हैं।

इस दौरान पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी शाह के बगल में बैठे थे। बताया जा रहा है कि मोदी और शाह इस बात से नाराज हैं कि सौंदर्यराजन ने अन्नामलाई के साथ सहयोग नहीं किया। हालांकि तमिलिसाई सौंदर्यराजन को तेलंगाना के राज्यपाल से इस्तीफा दिला कर लोकसभा का चुनाव लड़ाया गया था और वे हार गई थीं। गौरतलब है कि वे पहले तमिलनाडु की प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रही हैं। गौरतलब है कि भाजपा इस बार कोयंबटूर से अन्नामलाई, नीलगिरी से एल मुरुगन और चेन्नई दक्षिण से सौंदर्यराजन के चुनाव जीतने की उम्मीद कर रही थी। लेकिन उसका खाता नहीं खुल सका।

Exit mobile version