Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मीसा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहती हैं

मीसा

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार में घमासान छिड़ा है। विधानसभा चुनाव में परिवार के सारे सदस्यों खास कर लालू प्रसाद के बेटे और उनके उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव और उनकी बड़ी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती के बीच तनाव बढ़ा है। तेजस्वी को लालू प्रसाद मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित कर चुके हैं।

उन्होंने पिछले दिनों कहा कि तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता है। पहले भी तेजस्वी दो बार उप मुख्यमंत्री रहे हैं और अब भी नेता प्रतिपक्ष हैं। सरकार में रहते हुए सरकार पर और अभी पार्टी पर उनका पूरा नियंत्रण है। लेकिन इस बार के चुनाव से पहले मीसा भारती इस प्रयास में हैं कि पार्टी पर कब्जा किया जाए। जानकार सूत्रों का कहना है कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहती हैं।

मीसा भारती ने पार्टी की कमान की मांग की, लालू परिवार में विवाद की खबर

कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद से इस बारे में बात की और कहा कि अगर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान हो रहा है तो पार्टी की कमान उनसे ले ली जाए और मीसा को दे दी जाए। मीसा भारती और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को इस बात से भी नाराजगी है कि तेजस्वी ने हरियाणा के संजय यादव को अपना सलाहकार बना रखा है, उनको राज्यसभा में भेजा है और वे पार्टी की कमान संभालते हैं।

वे अब दिल्ली में ज्यादा रहने लगे हैं तो कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने भाई को बिहार में बैठा दिया है। जानकार सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों कई मामलों को लेकर लालू के परिवार में बड़ा विवाद और झगड़ा हुआ। यहां तक कहा जा रहा है कि नौबत मारपीट की आ गई थी और मीसा घर से निकल कर होटल में रहने चली गईं। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी किसी तरह से इस विवाद को सुलझाने के प्रयास में लगे हैं।

Also Read: न्यायपालिका का सम्मान कैसे बचा रहे?

Exit mobile version