Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

फड़नवीस का मैसेज किसके लिए है

urban naxalism bill

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस महाराष्ट्र में आखिरी चरण के मतदान से पहले एक इंटरव्यू में कई अहम बातें कहीं। इसमें सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने कहा कि 115 सीट के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और स्वाभाविक रूप से अगले विधानसभा चुनाव में भी सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ेगी लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह अनिवार्य रूप से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी करेगी। यह मामूली बात नहीं है कि फड़नवीस जैसे नेता ने अगले चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री का पद किसी सहयोगी पार्टी को देने की बात कही है। यह संभावना के स्तर पर ही है लेकिन इसका बड़ा मैसेज है। क्या उन्होंने आखिरी चरण में मुंबई महानगर इलाके में होने वाले चुनाव को देखते हुए एकनाथ शिंदे के लिए यह मैसेज किया था या अंदरखाने कुछ और चल रहा है?

फड़नवीस ने इसी इंटरव्यू में एनसीपी के संस्थापक और सबसे बड़े मराठा क्षत्रप शरद पवार की  जम कर तारीफ की। उन्होंने पवार को विपक्ष की राजनीति का डायरेक्टर बताया। फड़नवीस ने कहा कि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिव सेना के साथ एनसीपी के शरद पवार गुट की जो राजनीति है उसका संचालन शरद पवार ही कर रहे हैं और इस चुनाव का नतीजा चाहे कुछ भी हो वे महाराष्ट्र की राजनीति में प्रासंगिक बने रहेंगे। शरद पवार के प्रासंगिक बने रहने में किसी को संदेह नहीं है। लेकिन चुनाव के बीच फड़नवीस के ऐसा कहने का बड़ा मैसेज है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अगले पांच महीने में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में फड़नवीस के बयान कई संदेश निकल रहे हैं।

Exit mobile version