Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिलेगी

भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिल सकती है। भारत ने औपचारिक रूप से इसके लिए दावेदारी कर दी है। लेकिन भारत को मेजबानी मिलने की संभावना इसलिए ज्यादा दिख रही है क्योंकि 2036 में जो देश दावेदारी कर रहे हैं उनमें भारत बाकी देशों से बेहतर स्थिति में है। 2036 के ओलंपिक की मेजबानी का दावा सऊदी अरब, कतर, मिस्र और तुर्की ने किया है। अगर इन्हीं देशों के साथ मुकाबला होता है तो भारत को मेजबानी मिलने में समस्या नहीं आएगी। हालांकि कतर ने फीफा विश्व कप की सफल मेजबानी करके अपनी दावेदारी मजबूत की है तो सऊदी अरब भू राजनीतिक स्थितियों की वजह से मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

गौरतलब है कि 2028 का ओलंपिक अमेरिका के शहर लॉस एंजिल्स में और 2032 का ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आयोजित होगा। अब 2036 के लिए शहर तय होना है। आमतौर पर ओलंपिक की मेजबानी ऐसे देशों को मिलती है, जो पदक तालिका में शीर्ष पर होते हैं। शीर्ष 10 देशों में से ही किसी देश को मेजबानी मिलती रही है। लेकिन भारत इस बार पेरिस ओलंपिक में एक रजत और पांच कांस्य पदक के साथ 71वें स्थान पर रहा। बाकी दावेदार देश भी पदक तालिका में बहुत नीचे हैं। बहरहाल, अगर भारत को मेजबानी मिलती है तो मेजबान शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य का अहमदाबाद होगा। खेलों से आमतौर पर गुजरात का कोई खास संबंध नहीं रहा है। ओलंपिक के भारतीय दल में भी गिना चुना गुजराती खिलाड़ी ही कभी शामिल हुआ होगा। लेकिन मेजबानी उसको मिलेगी।

Exit mobile version