Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

डेमोक्रेटिक की जगह डेवलपमेंटल

विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का नाम तय करने में काफी विचार विमर्श होने की चर्चा है। लेकिन हैरानी की बात है कि ‘इंडिया’ नाम में ‘डी’ लेटर आने पर उसे डेमोक्रेटिक की बजाय डेवलपमेंटल कर दिया गया। आमतौर पर पार्टियों और गठबंधन के नाम डेमोक्रेटिक रखा जाता है, जिससे प्रजातांत्रिक, जनतांत्रिक या लोकतांत्रिक कह कर हिंदी नाम बनाया जाता है। जैसे एनडीए का हिंदी राजग होता है यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन। सवाल है कि डेमोक्रेटिक की जगह डेवलपमेंटल करने के पीछे क्या आइडिया है?

बताया जा रहा है कि विपक्षी पार्टियों के नेता बुनियादी रूप से दो मुद्दों पर फोकस करना चाहते हैं। वे विकास के मुद्दे पर भाजपा और नरेंद्र मोदी को चुनौती देना चाहते हैं और दूसरा भाजपा के एजेंडे को विभाजनकारी बता कर अपने को समावेशी साबित करना है। इसके लिए डेवलमेंटल और इन्क्लूसिव दो शब्द रखे गए। ध्यान रहे राहुल गांधी पहले कई बार कहते रहे हैं कि मोदी ने देश के लोगों के खिलाफ अभियान छेड़ा है, वे इंडिया से लड़ रहे हैं इसलिए भी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखने का दबाव था और इसलिए यह एक्रोनिम गढ़ा गया। इस नाम को कानून चुनौती मिलेगी लेकिन अगर नहीं बदला जाता है तो हिंदी में इसका नाम भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन होगा। अंग्रेजी और हिंदी दोनों में किसी राजनीतिक गठबंधन की बजाय यह नाम किसी सरकारी योजना का लग रहा है।

Exit mobile version