Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

औरंगजेब की तारीफ पर एफआईआर!

Maharashtra Politics

Maharashtra Politics :  महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के विधायब अबू असीम आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ और कहा कि औरंगजेब क्रूर नहीं था और उसने मंदिरों के लिए दान दिए।

इस पर खूब विवाद हुआ। इस विवाद का एक फायदा तो राज्य की देवेंद्र फड़नवीस सरकार को यह मिला कि बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़ी जो भयावह तस्वीरें और वीडियो सामने आए उन पर बहुत ज्यादा फोकस नहीं बना।

कम से कम पहले दिन उससे ज्यादा चर्चा आजमी के बयान की हुई। विधानसभा में भी उस पर खूब हंगामा हुआ। हालांकि बीड मर्डर केस में राज्य सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा हो गया ( Maharashtra Politics)

लेकिन कम से कम एक दिन तो आजमी के बयान से सरकार को राहत रही। सपा विधायक आजमी इसी तरह से अक्सर राज्य सरकार और सत्तारूढ़ गठबंधन के काम आते रहते हैं।

also read: विनियमन रस्म-अदायगी है!

बिहार में अब भी औरंगाबाद जिला (Maharashtra Politics)

अब खबर है कि औरंगजेब की तारीफ करने के मामले में सपा विधायक अबू आजमी पर मुकदमा दर्ज हो गया है। हालांकि उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। इसमें संदेह नहीं है कि महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज और औरंगजेब की लड़ाइयों की वजह से लोग इस मामले में संवेदनशील हैं।

इसके बावजूद औरंगजेब की तारीफ पर माफी मांगने या मुकदमा करने की क्या बात हो गई? हाल के दिनों तक राजधानी दिल्ली में औरंगजेब के नाम पर लुटियन की दिल्ली में एक सड़क थी, जिसे बदल कर एपीजे अब्दुल कलाम रोड किया गया। (Maharashtra Politics)

अटल बिहारी वाजपेयी के छह साल के शासन में भी उसका नाम औरंगजेब रोड ही थी। हाल के दिनों तक महाराष्ट्र में औरंगाबाद शहर था, जिसका अब नाम बदला है।

बिहार में अब भी औरंगाबाद जिला है। उसने 28 साल तक शासक के तौर पर इस देश पर शासन किया। गुण दोष के आधार पर उसका आकलन हो सकता है लेकिन उसकी तारीफ पर मुकदमा दर्ज होना राजनीति की अति है। (Maharashtra Politics)

Exit mobile version