Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

घाटी के ‘देशभक्तों’ को भाजपा की मदद

Lok Sabha election Jammu Kashmir

Lok Sabha election Jammu Kashmir

भारतीय जनता पार्टी कश्मीर घाटी की तीन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है। जम्मू की दो और लद्दाख की सीट पर भाजपा लड़ रही है लेकिन घाटी की तीनों सीटें उसने छोड़ दी हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने देशभक्त पार्टियों को समर्थन देने का ऐलान किया है। हालांकि उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया है। बताया जा रही है कि पार्टी इस बारे में जल्दी ही फैसला करेगी कि वह किसे समर्थन देगी। लेकिन साथ ही पार्टी ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी को वोट न करें। अब सवाल है कि देशभक्त पार्टी और नेता कौन हैं, जिनको भाजपा समर्थन देगी? Lok Sabha election Jammu Kashmir

यह भी पढ़ें: प्रकाश अम्बेडकर है तो भाजपा क्यों न जीते!

कुछ समय पहले गुलाम नबी आजाद ने अनंतनाग सीट से उम्मीदवारी का ऐलान किया था लेकिन बाद में उन्होंने नाम वापस ले लिया। भाजपा उनको भी देशभक्त मान कर समर्थन दे सकती थी। उनके अलावा पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन हैं, जिनके बारे में बारामूला सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि भाजपा उनकी मदद कर रही है। उमर अब्दुल्ला का कहना है कि भाजपा नेता जब भी श्रीनगर आते हैं तो लोन उनसे मिलने जाते हैं। तीसरा नाम अल्ताफ बुखारी का है। वे जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के नेता हैं। बहरहाल, भाजपा कश्मीर घाटी में प्रॉक्सी लड़ाई लड़ेगी और विधानसभा चुनाव के लिए बिसात बिछाएगी। उसके लिए लोकसभा से ज्यादा अहम विधानसभा का चुनाव है। Lok Sabha election Jammu Kashmir

Exit mobile version