Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लालू की दूसरी बेटी राजनीति में आएगी

मीसा भारती के बाद अब लालू प्रसाद की दूसरी बेटी भी सक्रिय राजनीति में आने वाली है। लालू प्रसाद को किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है। अभी तक वे सोशल मीडिया में सक्रिय थीं और भाजपा के खिलाफ जम कर राजनीतिक टिप्पणी करती थीं। लेकिन अब वे जमीनी राजनीति में उतरने वाली हैं। वे सिंगापुर में रहती थीं लेकिन अब वे बिहार के गांवों की खाक छानने वाली हैं। जानकार सूत्रों का कहना है कि वे काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। इससे पहले लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के तीन बच्चे सक्रिय राजनीति में उतर चुके हैं। रोहिणी चौथी सदस्य होंगी चुनाव लड़ने वाली।

मीसा भारती पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती हैं। वे दो बार लड़ीं और जीत नहीं सकीं। उनका राज्यसभा में दूसरा कार्यकाल चल रहा है। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पहले महुआ सीट से विधानसभा का चुनाव जीते थे और अब ताजपुर सीट से जीते हैं। वे राज्य सरकार में मंत्री हैं। लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से दूसरी बार विधायक बने हैं और राज्य के उप मुख्यमंत्री हैं। अब रोहिणी आचार्य के काराकाट से लड़ने की चर्चा है। यह जदयू की पारंपरिक सीट है, जहां से महाबली सिंह उसके सांसद हैं। यह कुशवाहा बहुल सीट मानी जाती है और उपेंद्र कुशवाहा 2014 में इस सीट से जीते थे। बताया जा रहा है कि जदयू यह सीट राजद के लिए छोड़ेगी।

Exit mobile version