Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आप का मतलब ‘जजपा’, अनिल विज का तंज

हरियाण में भाजपा और उसकी सहयोग जननायक जनता पार्टी यानी जजपा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। भाजपा पूरी तरह से गैर जाट राजनीति कर रही है, जिसमें जाटों के बीच असर वाली जजपा का उसके लिए ज्यादा महत्व नहीं है। दूसरे कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने के बाद लोकसभा और विधानसभा की कई सीटों पर जजपा के साथ टकराव शुरू हो गया है। तभी दोनों पार्टियां एक दूसरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधती रहती हैं। गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा ने राजस्थान में भी चुनाव लड़ा था, जहां उसका कोई उम्मीदवार मुख्य लड़ाई में नहीं था।

तभी हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के बड़े नेता अनिल विज ने आम आदमी पार्टी के बहाने दुष्यंत चौटाला की पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब जमानत जब्त पार्टी यानी जजपा हो गई है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। साथ ही दुष्यंत चौटाला की जजपा के भी सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। तभी आप को जमानत जब्त पार्टी यानी जजपा बताते हुए विज ने अपनी सहयोगी जजपा पर तंज किया। ध्यान रहे पार्टी के ज्यादातर नेता दुष्यंत चौटाला की पार्टी से अलग होकर लड़ने के पक्ष में हैं। हालांकि अभी मनोहर लाल की सरकार उसके समर्थन से चल रही है। इस बीच एक थ्योरी यह भी है कि भाजपा ने जान बूझकर जजपा को राजस्थान में खड़ा कराया था ताकि वह जाट वोटों का बंटवारा कर सके।

Exit mobile version