Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस के पास लड़ाने के लिए सांसद कहां हैं?

भारतीय जनता पार्टी अपने सांसदों को विधानसभा के चुनाव लड़ा रही है। छत्तीसगढ़ में दुर्ग के सांसद विजय बघेल को टिकट दी गई है। मध्य प्रदेश में तो 69 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा हुई है, जिसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को उम्मीदवार बनाया गया है। कहा जा रहा है कि अभी मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में और सांसद चुनाव मैदान में उतारे जा सकते है। राजस्थान और तेलंगाना में भी सांसदों को चुनाव लड़ाया जाएगा। भाजपा की देखा-देखी कहा गया कि कांग्रेस भी अपने सांसदों को चुनाव लड़ाएगी। लेकिन सवाल है कि उसके पास चुनाव वाले राज्यों में सांसद कहां हैं, जिनको वह चुनाव लड़ाएगी?

पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और इन पांच राज्यों में कांग्रेस के सिर्फ छह सांसद हैं। राजस्थान में तो एक भी सांसद नहीं है। मध्य प्रदेश में एक सांसद हैं नकुल नाथ तो यह तय है कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि उनके पिता कमलनाथ मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पार्टी को चुनाव लड़ा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दो सांसद हैं, जिनमें से एक बस्तर के सांसद दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी दीपक बैज को चित्रकूट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है। दूसरे सांसद के बारे में अभी तय नहीं है। तेलंगाना में कांग्रेस के तीन सांसद हैं, जिनमें एक रेवंत रेड्डी प्रदेश अध्यक्ष हैं और उत्तम रेड्डी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं। इनमें से कोई चुनाव लड़ेगा इसकी संभावना कम है।

Exit mobile version